T20 WC 2021: Horrible batting performance by Sri Lankan opening pair in T20 WC | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-28 1,049



Sri Lanka is being played against Australia in the World Cup today where Australia captain Aaron Finch has elected to bowl first after winning the toss. Let us tell you that today's match is being played in Dubai ground and this is the same pitch on which the last Group B match was played between India and Pakistan. If we talk about Sri Lanka's batting in this match today, then even today nothing new has been seen for Sri Lanka in this beginning because today again Sri Lanka has lost its first wicket early.

विश्व कप में आज श्री लंका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जा रहा है जहा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने आज टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। बता दे की आज का मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जा रहा है और ये वही पिच है जिस पर आखिरी बार ग्रुप बी का मुकाबला खेला गया था जो भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ था। अगर बात करें आज इस मुकाबले में श्री लंका की बल्लेबाज़ी की तो आज भी श्री लंका के लिए इस शुरुवात में कुछ नया नहीं देखने को मिला है क्युकी आज फिर श्री लंका ने अपनी पहली विकेट जल्दी गवां दी है।

#T20WC2021 #AusvsSLLiveMatch #SriLankaTeam